Monday, February 7, 2011

manoj jain profile

MANOJ JAIN



Manoj Jain is ahead of a common Vastu Consultants of the world. Not only in Delhi and India and Asia, he is known to be one of the best Vastu advisors in the world. He is not dependent upon only customary or conventional approach, but also he uses many advanced techniques and scientific instruments like energy detectors, Vastu urja sensors, gauss meter, Vastu tools and other equipments. Besides it he further uses digital compass and computerized energy scanner, Aura scanning and Reading, Cosmo-telluric sensor/geopathic stress gauge, E.M.F., lecher Antenna, Bio Feedback, GDV camera scanner etc that keeps him technologically updated. And is thus these things and his meditative powers make him knowledgeable, scientific, logical and potent.
The hard work, a lot of experience and god gifted skills distinguishes him from other Vastu consultants of the world. Vastu Vaigyanik Manoj Jain has an exhaustive index of achievements. Many times he has awarded, rewarded and honoured by many Vaidic, social, media, cultural heritage and organisations with medal, trophy, awards, certificates, mementoes. This is little part of his achievements and besides it, a number of times he has been called to address large audience in different seminars, symposiums, workshops etc. in India and abroad.
Many a times a Man purchases a Plot, House, Flat, Office, Factory because it is Cheap. He does not pay any attention to the Usefulness or Harmfulness of the Place. If he Purchases according to the Principles of Vastu Shastra , His Economic Front definitely Improves & He gets lots n lots of Prosperity n Good Health. If the Selection is Wrong , It Leads to Untimely Deaths in the Family , Financial Losses , Gap in the Education of Children , Bad Health , Problems in Married life , Loss in Business , Unstable Career etc……….
Today many People Including Some of the so called Rationalists, Have started not only believing in Vastu Shastra but also Altering their Houses, Flats , Shops, Offices, Factories, Industries in accordance with the Principles set by Manoj Jain & are Having all Round Prosperity in their Life.

According to Vastu Shastra, Love between Newly Weds may drain because of the Location of the Bedroom. If you are staying in a Wrong Room, immediately shift into a proper room to rejuvenate your Love Life.

Vastu is used for Making your Surroundings, whether at Home or at Workplace, very Conductive . Vaastu Shastra is the Art and Science of living a Happy and Contented Long Life. In the Modern Day world of High Speed technology, many diseases are arising out of faulty Lifestyles.
Services or Products offered:
Manoj Jain is a well-known face in Indian media. He has expertise in Vastu and Aura reading. In the wake of his expertise, several media houses invite him regularly on their shows or print his columns related to Vastu and allied science.
• Vastushastra Consultation
• Vastu Remedies without Demolition – On demand
• Selection of New Vastu
• Planning and Designing of New Vastu
• Remedial Vastu & Vastu Dosh
• Vastushastra Coaching for self help
• To form creative alliances with architects, developers, interior designers and real estate agents.
• To form partnership for services such as astrology, horoscope, aura reading etc.
• To form partnership for cross-promotion
• Preparation of plan for new Houses, Offices, Buildings, Shops, Industries etc.
• Assistance in site selection & Bhumi Shodhan.
• Energy saving planning.
• Interior layout plan-Layout and Flow process chart for Industries.
• Assistance in location & placement of Puja & Idols.
• Selection and placement of plants and trees.
Awards
Manoj Jain has been awarded and honoured by many Vaidic, Social, Media and Cultural Organizations like Hindustan Times, Institutes and organizations. The awards include:
• Indian International Achiever Award
• Building Industry Leadership Award-2009
• Special Award by Vaishya society
• Gold Medal for Aura Reading and Vastu




PUBLICATION / PRINT-MEDIA
Hundreds of articles and write-ups Manoj Jain and interviews have been published in numerous national and international news papers, magazines, journals and periodicals.
• The Times of India
• Hindustan Times
• Navbharat Times
• Rashtriya Sahara
• Dainik Bhaskar
• Prabhat khabar
• Amar Ujala
• Rajasthan Patrika
• Dainik Herald
• Mid day
• Lok Tez
• Hindustan
• Mumbai Mitra
• Nirbhaya Pathik
• Shukravar
• Sanmarg
• Bindia
• Out Look





ELECTRONIC MEDIA: Several TV and radio channels invite Manoj Jain on live as well as recorded shows related to Vastu. These shows are periodically relayed on channel below:
• Manthan and Naari program on Z-News
• www.dharmareporter.com
SEMINAR: Delhi, Kolkata, Mumbai, Raipur, Ranchi, Guahaty, Indore, Jaipur, Bangalore

About Me:

My name is Manoj Jain, a Vastu Consultant, who focuses on Vastushastra awareness. I am born, raised and educated in Rajasthan, Kolkata. I am trying to help people to understand the Vastushastra and vastu rules for a happiness, peace, prosperity, wealth and health. My spiritual Guru Acharya Mahapragya and mentor as well as teacher Shri Vinod Pandey (Siddha Purush) inspire and motivate me to do something for the betterment of society. The aim of my life is to gain maximum benefit of the environment and natural forces by advising correct Vastu rules, and also to ensure that the people live & work by being in complete balance with the forces of nature and hence have complete convenience and safety.
Scientific Approach
Scientific and logical explanations is the core strength of vastu Scientist Manoj Jain. For studying Vastu factors, the first & very crucial step is to determine the directions correctly. Making even a minute mistake in demarcation may bring faulty Vastu audits that may attract lot of negativities inside and outside the construction or building premises. Manoj Jain uses most advanced tools and instruments to supplement his Vastu predictions. Some of the equipment are:
• Digital Computerised Energy Scanning
• Aura Scanning
• Cosmo-Telluric Sensor
• Geopathic Stress Gauge
• E.M.F. Sensor
• Digital Compass
• Lecher Antenna
• Bio Feedback Meter
• Rods
• Dowsing Rods
• Pendulum Dowser
• Electronic E.S. Sensors
• ACMOD Tools
My Clients are Highly Politicians, Editor's of Leading Magazines, Successful Bankers, Bollywood, Television Industry, Bureaucrats, Top Businessmen, Entertainment Industry and along with the Common Masses People from all walks of life across the globe takes suggestions from me throughout the year and get benefited.
There is no PEACE in house, WHY?
Health problems in family, WHY?
Quarrels crop up in house, WHY?
Late Marriages of grown ups, WHY?
Children don't do well in exam, WHY?
Money in-flow breaks with litigation, WHY?
Business, Industry does not GUIDANCE prosper, WHY?
Progeny problems though medically fit, WHY?

For Complete scientific VASTU and ASTROLOGICAL problems and solving methods (remedies) by advance Occultism, Meet personally.
+919899904059
vastumanojjain@gmail.com

jail and vastu

जेल और वास्तु
(प्रसिद्ध वास्तु वैज्ञानिक मनोज जैन)

जेल और वास्तु का अत्यंत ही गहरा रिश्ता है। आज अपराध और सुधार के बीच जो रस्साकशी चल रही है उसे वास्तु के विज्ञान द्वारा संतुलित व नियंत्रित किया जा सकता है। वर्तमान भारतीय जीवन शैली से कटी ज्ञान की यह विधा आज उतनी ही पैनी और असरदार है जितनी प्राचीन समय में हुआ करती थी, बस आवश्यकता है इसे अपनाने की।
जेल, कैद, कारागार, कारावास और सुधारगृह आदि का नाम आते ही जेहन में एक प्रकार की डर एवं कुंठा की भावना की लहर दौड़ पड़ती है। वास्तव में जेल एक ऐसी जगह होती है जिसके बारे में लोगों की यह धरणा है कि वह अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करती है। पर सुधरने और सुधारने की यह प्रक्रिया पूरी तरह से कारगर नहीं है। क्योंकि जन्म से न कोई अपराधी होता है और न ही वह ऐसा बनना चाहता है। उसके आस पास का वातावरण और सामाजिक व पारिवारिक संरचना तथा व्यवहार किसी इंसान को अपराध करने और न करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। ऐस में कई बार उचित प्रयास और सही मार्गदर्शन से लोगों में अपेछित सुधार देखा जाता है, जबकि कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी किसी-किसी इंसान को सुधार पाना मुश्किल होता है।
आज दुनिया के हर जिले हर राज्य और हर देश में अपराधों को नियंत्रित करने के लिए जेलों का सुव्यवस्थित जाल देखा जा सकता है। पर क्या अपराधों पर नियंत्रण हो पाया है? क्या अपराधियों और दोष सिद्ध व्यक्तियों को सही रास्ते पर ले आ पाने में सफलता मिली है? तमाम कोशिशों के बाद भी इस प्रकार की नकारात्मक उर्जा को हटा पाने में समाज विफल रहा है। इस सबके पीछे बिलकुल सीधी सी बात है और वह है-सकारात्मक उर्जा का अभाव।
यह बात उस समय और महत्वपूर्ण हो जाती है जब जेल का हर वह शख्स जो एक दूसरे से अपने विचारों का आदान प्रदान करता है स्वयं भी नकारात्मक उर्जा के जाल में पूरी तरह से बंधा हुआ होता है। एक कहावत है कि जिसके पास जो होता है वही वह दूसरों को देता है। इस प्रकार वहां का प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे को निगेटीविटी ही बांटता है और इस तरह नकारात्मकता और बुरी उर्जा जेल के वतावरण में हर तरफ व्याप्त हो जाती है। इसका असर वहां कार्य करने वाले जेल कर्मियों पर भी पड़ता है और कई बार वे भी इस नकारात्मक उर्जा के प्रभाव में आ जाते हैं तथा कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिससे समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। जेल में जहां एक ओर मानवीय विचारों में निगेटीविटी का आधिक्य होता है वहीं दूसरी ओर जेल की बनावट और स्थापत्य भी इसे प्रभावित करते हैं। और कई बार उपयुक्त वास्तु के अभाव में कैदियों, बंदियों और जेल कर्मियों को कठिनाइयों का सामना तो करना ही पड़ता है साथ ही इससे बाहर का सामाजिक परिवेश भी प्रभावित होता है।
जेल की बैरकों का वास्तु सम्मत न होना जहां अपराध को बढ़ा सकता है वहीं दूसरी ओर यह अन्य तरह के नए अपराधों को भी जन्म दे सकता है। अतः ऐसे में सरकार और जेल प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि जेल के निर्माण में वास्तु का पूरा ध्यान रखा जाय, जिससे अपराधों को आसानी से नियंत्रित किया जा सके। तथा कैदियों और बंदियों को भी चाहिए कि वे जेल के अंदर सोने और रहने के लिए उचित दिशा, स्थान और कोनों का चयन करें।
जेल प्रशासन को चाहिए कि वह कैदियों और बंदियों के लिए बैरकों का निर्माण साउथ वेस्ट दिशा (नैऋत्य कोण) में न करें। और यदि इस दिषा में बैरकें बनी भी हों तो उनमें अपराधियों कों न रखा जाय। क्योंकि इस दिशा में रहने वाले का आधिपत्य जेल की सभी दिशाओं पर होता है और इसलिए वे पूरी जेल पर हावी होंगे। और ऐसे में जेलें सुधारगृह के बजाय क्राइम हाउस बन जाएंगीं जहां अपराधों को प्रश्रय व बढ़ावा मिलेगा।
नैऋत्य कोण मूलाधार चक्र की संगत दिशा है जो जेलर और जेल प्रशासन के लिए होना चाहिए जिससे जेल का नियंत्रण, प्रबंधन और उसकी व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे। बैरकों का निर्माण पूरब अथवा उत्तर पश्चिम (वायव्य कोण) दिशा में करना चहिए और कैदियों व बंदियों को इन्हीं बैरकों में रखना चाहिए।
जहां तक पूरब दिशा का प्रश्न है तो इस दिशा में रहने वाले अपराधियों को सूर्य की वह उर्जा जो अदृश्य होती है, मिलती है तथा उनमें सकारात्मकता बढ़ती है। तथा मन और बुद्धि का पॉजिटिव विकास होता है। जिससे मनुष्य बुराई का मार्ग छोड़कर अच्छे कर्म और सन्मार्ग की और अग्रसर होता है। वहीं वायव्य कोण में रहने वाले क्रिमिनल जल्द ही वायु तत्व के प्रभाव में आकर चलायमान हो जाते हैं और ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रह पाते हैं। ऐसी परिस्थिति जहां कैदियों व बंदियों के लिए अच्छी होती है वहीं जेल प्रशासन के लिए भी सुकून भरी होती है। यह दिशा अनाहत चक्र की संगत दिशा है जो कैदियों व बंदियों को उनकी जिम्मेदारियों का भावनात्मकबोध कराकर उन्हें सच्चाई के रास्ते पर चलने को प्रेरित करती है। तथा क्रूरता व बुरी प्रवृत्तियों को कम करती है।
किए गए कर्मों की सजा तो हर किसी को भुगतनी ही पड़ती है, उसे कोई नहीं बदल सकता, न तंत्र, न मंत्र और न ही यंत्र क्योंकि प्रकृति तो संतुलन बनाती ही है। किंतु इन उपायों के साथ यदि वास्तु का ध्यान रखा जाय तो सजा कम या हल्की जरूर हो जाती है। इसके अलावा सामाजिक प्रतिष्ठा व मान सम्मान को बचाए रखा जा सकता है। जेल जाना हमेशा बुरी बात ही नहीं होती, क्योंकि गांधी, नेहरू, देवकी आदि विभूतियां एक पावन उद्देश्य के लिए जेल गईं। उनकी पॉजिटिव उर्जा ने न केवल उनका व्यक्तिगत मान सम्मान बढ़ाया बल्कि समाज और राष्ट्र की गरिमा व गौरव को भी बढा़या। इन्होंने न केवल अपने ल्क्ष्य को प्राप्त किया बल्कि शक्तिशाली सकारात्मक उर्जा से कई अपराधियों की दशा-दिशा भी बदल दी। इन्हें आज सम्मान की नजर से देखा जाता है और ये आज भी हमारे लिए पूजनीय हैं। हम वास्तु के जरिए इसी सकारात्मक उर्जा की बात कर रहे हैं जिसके साथ सुधारगृह, सुधारने और सुधरने वाले तीनों की काया पलट की जा सकती है। किंतु शर्त इतनी है कि वास्तु का सच्चा मार्गदर्शक मिले जो लोगों को सही रास्ता दिखा सके।